scorecardresearch
 

NEET UG 2024 Results: नीट यूजी रिजल्ट घोष‍ित, एनटीए की वेबसाइट पर लिंक एक्ट‍िव, यहां से करें चेक

NEET UG 2024 Results: एनटीए ने अभ्यर्थ‍ियों को यह सलाह भी दी है कि अपने स्कोरकार्ड पर अपनी फोटो और बार कोड की जांच जरूर कर लें. नीट यूजी कोर्सेज में दाख‍िले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम NEET की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET है. इसके अलावा neet.ntaonline.in पर भी परिणाम देख सकते हैं. 

Advertisement
X
NEET UG 2024 Result Declared
NEET UG 2024 Result Declared

NEET UG 2024: डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने वाली नीट की परीक्षा के रिजल्ट आज मंगलवार को एनटीए की ओर से जारी कर दिए गए. नीट अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी की आधारिक वेबसाइट में exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थ‍ियों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. इससे वेबसाइट पर आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा. 

एनटीए ने अभ्यर्थ‍ियों को यह सलाह भी दी है कि अपने स्कोरकार्ड पर अपनी फोटो और बार कोड की जांच जरूर कर लें. नीट यूजी कोर्सेज में दाख‍िले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम NEET की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET है. इसके अलावा neet.ntaonline.in पर भी परिणाम देख सकते हैं. 

बता दें कि नीट रिजल्ट के साथ ही एनटीए की ओर से ऑल इंड‍िया टॉपर्स के नाम और श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और प्रतिशत रैंक की घोषणा भी की जाएगी. इस परीक्षा की फाइनल आंसर-की 3 जून, 2024 को जारी की गई थी. NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी 29 मई को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 1 जून, 2024 को बंद कर दी गई थी. 

एनटीए योग्यता/पात्रता मानदंड और अन्य मानदंडों के साथ-साथ एनएमसी/डीजीएचएस/एमसीसी/डीसीआई और आयुष मंत्रालय/एनसीआईएसएम/एनसीएच/एएसीसीसी के प्रासंगिक नियमों/दिशानिर्देशों के अनुसार मेरिट सूची/अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) तैयार करेगा. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET (UG) – 2024 भारत के बाहर के 14 शहरों सहित देश भर के 557 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. 

Advertisement

ऐसे चेक करें नीट का स्कोरकार्ड 
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होम पेज पर उपलब्ध NEET 2023 रिजल्ट लिंक Exams.nta.ac.in/NEET पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब यहां लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 
स्टेप 5: स्कोरकार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें, इस पर अपनी फोटो और बार कोड चेक कर लें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement