NEET 2021 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने वाली नीट 2021 परीक्षा की आंसर-की जारी कर सकती है. रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट 2021 की आंसर की 10 अक्टूबर के बाद जारी होने की संभावना है. सभी उम्मीदवार नीट 2021 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं.
साथ ही, एनटीए ने नीट 2021 फेज- 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, यह 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इसलिए, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद NEET 2021 Answer Key जारी होने की उम्मीद है. इसके अलावा, पंजीकृत उम्मीदवारों में से 95 प्रतिशत ने 3,800 से अधिक केंद्रों पर नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी.
NEET 2021 Answer Key: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: NEET 2021 की आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें.
स्टेप 2: अब होमपेज पर "NEET UG 2021 Answer Key" पर क्लिक करें.
स्टेप 3: प्रश्न पत्रों के साथ नीट 2021 आंसर की भी प्रदर्शित की जाएगी.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति सबमिट करने का ऑप्शन मिलेगा.
बता दें कि एनटीए नीट ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं की स्कैन कॉपी वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर प्रदर्शित की जाएगी. वहीं, NEET 2021 के दूसरे चरण के एप्लिकेशन पूरे करने और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि NTA एग्जाम के रिजल्टर 11 अक्टूबर को जारी कर सकता है. सेकेंड फेज के एप्लिकेशन के संबंध में NTA ने निर्देश दिया है कि इच्छुक उम्मीदवार इस अवधि के दौरान 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए पहले फेज़ की जानकारी यानी जेंडर, राष्ट्रीयता, ई-मेल एड्रेस, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और शैक्षिक डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG 2021 के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2021 के रिजल्ट चेक कर सकेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2021 को रद्द करने की और नए सिरे परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. ऐसे में रिजल्ट एवं स्कोरकार्ड घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है.