scorecardresearch
 

NCHM JEE Result 2022 Out: nchmjee.nta.nic.in पर जारी हुए एनसीएचएम जेईई रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

NCHM JEE Result 2022 Declared at nchmjee.nta.nic.in: होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी एनसीएचएम जेईई 2022 का आयोजन 18 जून को किया था. उम्मीदवार अब एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
NCHM JEE Result 2022
NCHM JEE Result 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • nchmjee.nta.nic.inm पर चेक करें रिजल्ट
  • 18 जून को हुई थी परीक्षा

NCHM JEE Result 2022 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE) 2022 या एनसीएचएम जेईई रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला पाने के लिए NCHM JEE 2022 एग्जाम 18 जून, 2022 को आयोजित किया गया था. उम्मीदवार काफी समय से अपने रिजल्ट (NCHM JEE Result 2022) का इंतजार कर रहे थे. वे अब अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है.

NCHM JEE Result 2022 Score Card: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए की नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Score Card for NCHM JEE -2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: एनसीएचएम जेईई रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 6: उम्मीदवार आगे के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं.

Advertisement

NCHM JEE Result 2022 Score Card Download link

एनसीएचएमसीटी जेईई 2022 परिणाम के बाद क्या?
टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शामिल होना होगा. एनटीए जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा. चयनित उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट एनसीएचएमसीटी जेईई 2022 और पीआई की लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

बता दें कि एनसीएचएमसीटी जेईई एग्जा में क्वेश्चन पेपर में पांच सेक्शन शामिल थे. जिनका उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों के पास 150 मिनट का समय था. जिन सेक्शन से सवाल पूछे गए थे, वे हैं- सेवा उद्योग के लिए मात्रात्मक क्षमता, अंग्रेजी समझ, सामान्य ज्ञान, तर्क और योग्यता. परीक्षा में चार-चार अंकों के कुल 200 प्रश्न थे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक की नेगेटिव मार्किंग थी.

 

Advertisement
Advertisement