scorecardresearch
 

MPPSC 2019 Topper: DSP के बाद डिप्टी कलेक्टर बनीं प्रिया पाठक ने बताया सक्सेस का गोल्डन रूल!

MPPSC Result 2019 Topper Priya Pathak: MPPSC रिजल्ट में टॉप 10 में से 7 लड़कियों ने बाजी मारी है. राज्य प्रशासनिक सेवा में उप जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रिया पाठक ने टॉप किया है.

Advertisement
X
MPPSC Result 2019 Topper: सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप
MPPSC Result 2019 Topper: सतना की प्रिया पाठक ने किया टॉप

MPPSC Result 2019 Topper: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सिविल परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सिवनी की शिवांगी बघेल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. शिवांगी ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल थे, वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

लड़कियों ने मारी बाजी
MPPSC रिजल्ट में टॉप 10 में से 7 लड़कियों ने बाजी मारी है. तो वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रिया पाठक, उप पुलिस अधीक्षक (जी.डी) पद के लिए रुचि जैन, वाणिज्य कर अधिकारी पद केलिए  अंजली शर्मा, जिला पंजीयक पद पर प्रियल यादव, सहायक संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा पद पर इला खरे, सहायक संचालक, जनसंपर्क पद पर निहारिका मीणा, जिला संयोजक/ सहायक परियोजना प्रशासक/ सहायक संचालक (प्रशासन) पद पर अदिति शांडिल्य समेत कई पदों पर लड़कियों ने परीक्षा में टॉप किया है.

डीएसपी के बाद बनीं डिप्टी कलेक्टर
मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष (डिप्टी कलेक्टर) पद के लिए टॉप करने वाली सतना की प्रिया पाठक ने बताया 'मैंने सोचा भी नहीं था टॉप करूंगी, पिछली परीक्षा में डीएसपी तक पहुंची थी तो उम्मीद थी कि निकाल लूंगी, सोचा था एक से 24 तक रैंक तक तो मिल जाएगी.'

Advertisement

कहां से की पढ़ाई?
प्रिया पाठक की प्राइमरी स्कूलिंग सरस्वती विद्या मंदिर से हुई है, 6वीं से 12वीं तक नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की. उन्होंने बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन और देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स किया है.

पिता ने दिखाई सिविल सेवा की राह
प्रिया ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे 12वीं क्लास तक पता नहीं था कि सिविल सेवा क्या होती है, मैंने एक बार पापा से सुना था कि आप इसके बारे में भी ट्राई कर सकते हैं, मैं साइंस बैकग्राउंड से थी तो उस समय तक नहीं सोचा था कि सिविल सेवा में जाऊंगी. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान मुझे लगा कि मुझे सिविल सेवा में जाना चाहिए. सिविल सेवा ऐसा फील्ड है जहां लोगों के बेटरमेंट के लिए काम करते हैं. मैं आसपास की चीजें देखकर महसूस करती थी कि ये ठीक नहीं है, इसे ठीक किया जा सकता हे.

टॉपर ने बताया सक्सेस का गोल्डन रूल
प्रिया पाठक कहती है कि उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद रीडिंग टाइम बढ़ाया, न्यूज पेपर पढ़ने शुरू किए और हर चीज को जानने-समझने की ओर मन लगने लगा जिसका फायदा हुआ है. उनका मानना है कि अगर आप बिना कोचिंग और सेल्फ स्टडी करके सिविल सेवा परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको रोजाना 5-6 घंटे घर पर पढ़ाई करनी चाहिए. 8-9 महीने की अच्छी तैयारी से आप एग्जाम क्लियर कर सकते हैं. तैयारी करने वाले छात्र खुद को पहचाने और पढ़ाई करें.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को पिछले चार साल से इस रिजल्ट (MPPSC Final Result 2019) का इंतजार था. एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा का मुख्य परिणाम 18 मई 2023 को घोषित किया गया था. इसके बाद, योग्य उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट 9 अगस्त से 19 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया था. आयोग ने केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी की है, जबकि 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नाम होल्ड कर दिए गए हैं. 

वैकेंसी डिटेल्स
MPPSC द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 DSP, 17 डिस्ट्रिक्ट कोषालय ऑफिसर सहित डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जैसे पदों की मेरिट लिस्ट शामिल हैं. 13 प्रतिशत रिजल्ट को MPPSC द्वारा अभी होल्ड पर रखा गया है. होल्ड किए गए 13 प्रतिशत रिजल्ट ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण पर कोर्ट के फैसले के बाद जारी किया जाएगा.

---- समाप्त ----
सतना से वेंकेटश द्विवेदी की रिपोर्ट
Live TV

Advertisement
Advertisement