scorecardresearch
 

KEAM 2021 Rank List: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एंट्रेंस की रैंक लिस्ट जारी, यहां करें चेक

KEAM 2021 Rank List Latest Updates: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एंट्रेंस (KEAM ) की रैंक लिस्ट जारी कर दी गई है. परीक्षा दे चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाकर अपनी रैंक चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
keam rank list 2021
keam rank list 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KEAM 2021 की रैंक सूची जारी
  • cee.kerala.gov.in पर करें चेक

Kerala Engineering Architecture Medical Rank List 2021: केरल के परीक्षा नियंत्रण कार्यालय (CEE) ने इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल (फार्मेसी) के लिए  रैंक लिस्ट जारी कर दी है. जो उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी रैंक चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस साल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में कुल 73,977 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 51,031 पास हुए हैं. वहीं, रैंक की सूची में 47,629 छात्रों को शामिल किया गया है. इधर, फार्मेसी की बात करें तो 60,889 छात्र परीक्षा में बैठे थे और इनमें से 48,556 ने रैंक सूची में जगह बनाई है. इसके अलावा आर्किटेक्चर के  2,816 कैंडिडेट्स ने रैंक सूची में जगह बनाई.

Rank List 2021

बता दें कि इंजीनियरिंग में फैज हाशिम को प्रथम रैंक मिली है. वहीं, फारिस अब्दुल नस्सार कल्लायिल ने फार्मेसी में पहली रैंक हासिल की है. इसी तरह थेजुस जोसेफ को आर्किटेक्चर में पहली रैंक मिली है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. रैंक लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
 

 

Advertisement
Advertisement