scorecardresearch
 

JPSC Result 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक

JPSC Result 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 19 सितंबर को ली गई थी. इस परीक्षा में लगभग चार लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं 5.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

JPSC Result 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परिणाम में कुल 4297 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. 18 पन्ने में जारी रिजल्ट में बीसी-2 कैटेगरी से 244, बीसी-1 कैटेगरी से 401, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 305, एससी कैटेगरी से 389, एसटी कैटेगरी से 1057 और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 19 सितंबर को ली गई थी. इस परीक्षा में लगभग चार लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं 5.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस परीक्षा में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें पीटी में करीब 4300 अभ्यर्थी सफल हुए. अभ्यर्थी जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सोमवार को 18 पन्ने में JPSC PT का रिजल्ट जारी हुआ है. इसके तहत 4293 अभ्यर्थी सफल हुए. इसमें आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, अनारक्षित में 1897 अभ्यर्थी, ST में 1057, SC में 389, EWS में 305, EBC में 401 और BC-2 में 244 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. आयोग द्वारा जल्द ही मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.

Advertisement

JPSC की सातवीं से 10वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 93 हजार 327 अभ्यर्थियों में से प्रारंभिक परीक्षा में दो लाख 48 हजार 807 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा के लिए 24 जिले के 1102 परीक्षा केंद्र बनाया गया था. बता दें कि आयोग ने गत 8 अक्तूबर को संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया था. इसमें आयोग ने पेपर वन में पूछे गए चार सवाल के सभी विकल्प को गलत मानते हुए सभी अभ्यर्थ‍ियों को प्रत्येक सवाल के दो अंक यानी कुल आठ अंक देने का निर्णय लिया.

 

Advertisement
Advertisement