scorecardresearch
 

JEE Main Session 1 Result 2022: रोज 12 घंटे पढ़कर स्‍नेहा पारीक ने किया टॉप, पाए 300 में से 300 नंबर

JEE Main Topper Sneha Pareek: स्नेहा ने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत नंबरों के साथ पास की है. उनके पिता राजीव पारीक व्यवसायी हैं तथा मां सरिता पारीक गृहिणी हैं.

Advertisement
X
JEE Topper Sneha Pareek (Photo: Social media)
JEE Topper Sneha Pareek (Photo: Social media)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुवाहाटी से हैं टॉपर स्‍नेहा पारीक
  • कोचिंग को दिया सफलता का श्रेय

JEE Main Topper Sneha Pareek: जेईई मेन जून सेशन का रिजल्‍ट आज जारी कर दिया गया है. परीक्षा में 100 परसेंटाइल के साथ 300 में से 300 नंबर हासिल कर गुवाहाटी की स्नेहा पारीक ने टॉप किया है. स्‍नेहा ने बताया, ''मैं रोजाना 12 घंटे स्टडी करती हूं, यानी सुबह 8 बजे एलन (Allen Coaching) जाती हूं और क्लास के बाद भी वहीं रूककर पढ़ाई करती हूं. इससे यह फायदा होता है कि इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के माहौल में खुद की भी अच्छी पढ़ाई हो जाती है और कोई डाउट सामने आने पर तुरंत फैकल्टी से पूछकर उसे क्लीयर कर लेती हूं. फिर रात में 8 बजे घर लौटती हूं.''

स्‍नेहा ने कहा, ''मेरा विश्वास है कि नींव मजबूत होनी चाहिए. पिछले 2 साल में जो भी पढ़ाया गया, वही JEE Main में काम आया. इसके अलावा प्रेक्टिस टेस्ट से काफी सपोर्ट मिला, क्योंकि इनका पैटर्न और डिफि‍कल्टी लेवल जेईई मेन जैसा होता है. इससे मेन के पेपर में परेशानी नहीं आई. फैकल्टीज अनुभवी और सपोर्टिव है. अब मेरा फोकस जेईई एडवांस्ड क्रेक करने पर है. मैं आगे IIT मुम्बई से CS ब्रांच में BTech करना चाहती हूं."

एलन की दो साल से क्लासरूम स्टूडेंट स्नेहा ने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत नंबरों के साथ पास की है. स्नेहा KVPY स्कॉलर भी है. उनके पिता राजीव पारीक व्यवसायी हैं तथा मां सरिता पारीक गृहिणी हैं. बता दें कि स्‍नेहा समेत कुल 14 स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement