scorecardresearch
 

Jamia Board 12th Result 2023 OUT: ये हैं जामिया 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर्स, लड़कियां रहीं अव्वल

jmicoe.in, Jamia Millia Islamia Class 12 Result 2023 Declared: जामिया 12वीं साइंस स्ट्रीम में सानिया परवीन ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. आर्ट्स स्ट्रीम में अक्सा अकदाश ने 95.8 फीसदी अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है और कॉमर्स में मोहम्मद अरमान ने 93.4% के साथ टॉप किया है.

Advertisement
X
Jamia Millia Islamia 12th Result 2023 Declared
Jamia Millia Islamia 12th Result 2023 Declared

Jamia Millia Islamia Class 12 Result 2023 Declared on jmicoe.in: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने कक्षा 12वीं की रेगुलर बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जेएमआई ने 12वीं बोर्ड के तीनों स्ट्रीम्स साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया है. छात्र, अब जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर अपना रिजल्ट (JMI Board 12th Result 2023) चेक कर सकते हैं. साइंस स्ट्रीम में कुल 66.17%, आर्ट्स में 78.35% और कॉमर्स स्ट्रीम में 65.48% छात्र पास हुए हैं. तीनों स्ट्रीम्स में कुल छात्रों में से 48.51 प्रतिशत लड़के और 51.49 प्रतिशत लड़कियां थीं. 

जामिया 12वीं साइंस स्ट्रीम के टॉपर
जामिया 12वीं साइंस स्ट्रीम में सानिया परवीन ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. जबकि अतीशन अली और अदीब अली ने 93.2 फीसदी और 93 फीसदी अंक हासिल कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

PDF देखें

जामिया 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर
जेएमआई क्लास 12 आर्ट्स स्ट्रीम में अक्सा अकदाश ने 95.8 फीसदी अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. वहीं, फिजा बानो ने 95.6 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और हनीफा फिरदोस ने 95 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.

PDF देखें

जामिया 12वीं  कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर
कॉमर्स स्ट्रीम में मोहम्मद अरमान, सफिया नूर और रिदा खान ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. मोहम्मद अरमान ने 93.4 फीसदी, साफिया नूर ने 90.6 फीसदी और रिदा खान ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

PDF देखें

लड़कियां रहीं अव्वल
साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है. साइंस स्ट्रीम में 64 लड़कों और 81 लड़कियों ने डिस्टिंक्शन के साथ फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है, जबकि लड़कों और लड़कियों सहित कुल 186 छात्रों को साधारण फर्स्ट डिवीजन मिला है. आर्ट्स स्ट्रीम में 57 लड़कों और 118 लड़कियों ने डिस्टिंक्शन के साथ फर्स्ट डिवीजन हासिल किया, जबकि 68 स्टूडेंट्स ने सिंपल फर्स्ट डिवीजन हासिल किया.

वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 37 लड़कों और 34 लड़कियों ने डिस्टिंक्शन के साथ फर्स्ट डिवीजन हासिल किया, जबकि 53 स्टूडेंट्स ने सिंपल फर्स्ट डिवीजन हासिल किया. जामिया के कुलपति प्रोफेसर अख्तर ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जामिया ने एक बयान में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे.

उन्होंने कहा कि जो कुछ नंबरों से टॉप रैंक हासिल करने से चूक गए, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और जीवन में आगे की प्रतियोगिताओं और चुनौतियों के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने रजिस्ट्रार, जेएमआई प्रो. नाज़िम हुसैन जाफरी, डीन और अन्य फैकल्टी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अथक प्रयास किया. प्रोफेसर अख्तर ने परिणाम की समय पर घोषणा के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की भी सराहना की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement