ISC 12th Result 2023 Declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), नई दिल्ली ने आज इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी किया गया. ISC 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 98,505 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 96.93% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. आईएससी रिजल्ट 2023 में 98.01% लड़कियां और 95.96% लड़के पास हुए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
ISC 12th Toppers 2023: रिया अग्रवाल ने 12वीं कक्षा में टॉप किया
रिया अग्रवाल
इप्शिता भट्टाचार्य
मोहम्मद आर्यन तारिक
सुभम कुमार अग्रवाल
मान्या गुप्ता
How to Check ISC 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ISC कोर्स सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ISC Class 12th Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
ISC 12th Result 2023: Direct Link to Check
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
cisce.org
results.cisce.org
results.nic.in
अपने मार्क्स से खुश नहीं तो क्या करें?
जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से खुश नहीं होंगे, उन्हें रिचेकिंग का ऑपशन दिया जाएगा. यह सुविधा आज दोपहर 3 बजे खुलेगी और 21 मई तक उपलब्ध रहेगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
बता दें कि ICSE परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च 2023 तक आयोजित की गईं जबकि ISC 2023 परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च तक हुईं. परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय मिला था. इस साल करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने CISCE बोर्ड से आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा दी थी.