scorecardresearch
 

GATE 2022 Answer Key, Result Date: गेट आंसर की 21 फरवरी को होगी जारी, इस दिन मिलेगा रिजल्‍ट

IIT GATE 2022 Answer Key, Result Date: IIT खड़गपुर स्कोर की घोषणा से पहले 15 फरवरी को उम्‍मीदवारों की रिस्‍पांस शीट भी जारी करेगा. उम्मीदवार GOAPS पोर्टल पर लॉगिन कर आसंर की और रिस्‍पांस शीट डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
IIT GATE 2022:
IIT GATE 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आसंर की 21 फरवरी को होगी जारी
  • 15 फरवरी को मिलेगी रिस्‍पांस शीट

IIT GATE 2022 Answer Key, Result Date: IIT खड़गपुर द्वारा GATE 2022 परीक्षा का आयोजन रविवार 13 फरवरी को सभी 29 पेपर्स के लिए संपन्न हो गया है. एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की 21 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जारी की जाएगी.

IIT खड़गपुर स्कोर की घोषणा से पहले 15 फरवरी को उम्‍मीदवारों की रिस्‍पांस शीट भी जारी करेगा. उम्मीदवार GOAPS पोर्टल पर अपनी रिस्‍पांस शीट और आंसर की पाकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022) के अपने स्‍कोर की गणना कर सकेंगे.

GATE 2022 Response Sheet: कैसे करें डाउनलोड?
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपनी इनरोलमेंट आईटी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: सब्मिट करें और अपनी रिस्‍पांस शीट डाउनलोड करें.

GATE 2022 Answer Key पर आपत्तियां कैसे दर्ज करें
GATE 2022 प्रीलिम्‍स आंसर की 21 फरवरी को जारी की जाएगी. आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए एक विंडो लाइव हो जाएगी. उम्मीदवार 22 से 25 फरवरी के बीच आंसर की पर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कर सकेंगे. IIT खड़गपुर 17 मार्च को GATE 2022 का रिजल्‍ट जारी करेगा और GATE 2022 के स्कोरकार्ड 21 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement