IBPS PO Prelims Result 2021 @ibps.in: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन अब बहुत जल्द IBPS PO Prelims Result 2021 जारी करने जा रहा है. एग्जाम रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा अभी नहीं की गई है, मगर संभव है कि इसी सप्ताह रिजल्ट का लिंक लाइव हो जाएगा. लगभग 5 लाख उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए हैं जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा.
IBPS PO Prelims Result 2021: चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे CRP PO के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अब CRP PO XI के लिंक को ओपन करें.
स्टेप 4: रिजल्ट का लिंक सबसे पहले दिखाई देगा, इसे ओपन करें.
स्टेप 5: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 6: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.
बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारियों/प्रबंधन प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए (CRO PO/MT-XI 2022-23) भर्ती आयोजित की जा रही है. इसके माध्यम से कुल 4,135 रिक्तियां भरी जाएंगी. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई होंगे, वे मेन एग्जाम में शामिल होने के पात्र होंगे. उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
ऑफिशियल रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें