Teacher Recruitment 2022: आंध्र प्रदेश मॉडल स्कूल सोसाइटी ने अनुबंध के आधार पर 12 जिलों के एपी मॉडल स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद के लिए 211 पदों और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के लिए 71 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 31,460 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. वहीं, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 28,940 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.
टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 44 वर्ष निर्धारित है. SC / ST / BC / EWS कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर कैंडिडेट का चयन संबंधित जोन मुख्यालय के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा के साथ गठित चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nadunedu.se.ap.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2022 है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें