
GSEB Gujarat Board 12th Science Result 2021: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB), ने आज 17 जुलाई कक्षा 12 या HSC साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट कर कक्षा 12वीं के GSEB रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इंडेक्स नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.
इतने स्टूडेंट्स हुए हैं पास
परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड सभी 1,07,264 स्टूडेंट्स पास हुए हैं जिसमें 63,028 लड़के और 44,236 लड़कियां हैं. कुल 3,245 स्टूडेंट्स ने A1 ग्रेड, 15,254 ने A2 ग्रेड, 24,757 ने B1 ग्रेड और 26,831 ने B2 ग्रेड हासिल किया है. 289 छात्रों को E1 और 04 छात्रों को E2 ग्रेड मिला है.
बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट

स्कूल देख सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट केवल स्कूल चेक कर सकेंगे. छात्रों को अपना रिजल्ट अपने स्कूल से ही लेना होगा. रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर सुबह 8 बजे एक्टिव हो गया था.
रद्द की गई थी परीक्षा
कोरोना संकट के चलते गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर कक्षा 12 विज्ञान के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला पहले ही जारी कर दिया था.
कहां जारी किए गए थे रिजल्ट
बोर्ड रिजल्ट 17 जुलाई को सुबह 8 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.gseb.org पर जारी किए गए थे. इसकी जानकारी बोर्ड ने शुक्रवार 16 जुलाई को आधिकारिक नोटिस के माध्यम से जारी की थी.