scorecardresearch
 

Goa Board SSC 10th Result 2023: results.gbshsegoa.net पर 04:30 बजे जारी होगा गोवा बार्ड 10वीं का रिजल्ट

results.gbshsegoa.net, GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2023 Today: गोवा बोर्ड द्वारा दी गई जरूरी जानकारी के मुताबिक, एसएससी पब्लिक एग्जाम 2023 का रिजल्ट 20 मई को शाम 04:30 बजे जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
Goa Board SSC 10th Result 2023
Goa Board SSC 10th Result 2023

GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2023 Today: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज, 20 मई को गोवा बोर्ड एसएससी यानी 10वीं का रिजल्ट 2023 जारी करने जा रहा है. करीब 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट (Goa Board 10th Result 2023) का इंतजार था, जो आज खत्म होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपने नंबर चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

04:30 बजे जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
गोवा बोर्ड द्वारा दी गई जरूरी जानकारी के मुताबिक, एसएससी पब्लिक एग्जाम 2023 का रिजल्ट 20 मई को शाम 04:30 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, ग्राउंड फ्लोर, डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, पोरवोरिम गोवा से जारी किया जाएगा. हालांकि कंसोलिडेटेड रिजल्ट शीट्स 22 मई, सुबह 9 बजे से स्कूल लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा बोर्ड की वेबसाइट www.gbshse.in पर भी मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी. स्कूल द्वारा इसे डाउनलोड किया जा सकेगा.

20 हजार से ज्यादा छात्रों ने दी थी एसएससी बोर्ड परीक्षा
गोवा एसएससी परीक्षा 2023 को दो टर्म में आयोजित किया गया था, पहला 10 नवंबर से 29 नवंबर, 2022 तक और दूसरा 1 से 24 अप्रैल तक राज्य भर के 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.  इस साल, GOA SSC परीक्षा के लिए कुल 20,476 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 10,074 लड़कियां और 10,402 लड़के हैं.

Advertisement

92.75% रहा था पिछले साल 10वीं का रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल, GBSHSE SSC परीक्षा के लिए कुल 20,345 छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें से 18,869 पास हुए और ओवरऑल पास प्रतिशत 92.75 फीसदी रहा था. बोर्ड ने बताया कि कक्षा 10 की अंकतालिकाएं चार केंद्रों मापुसा, बिचोलिम, मडगांव और पोंडा में वितरित की जाएंगी और जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी.

Advertisement
Advertisement