scorecardresearch
 

पिता इंजीनियर, मां टीचर.. अब डॉक्टर बेटे ने टॉप की NEET PG परीक्षा, जानें AIR-1 वैभव गर्ग के बारे में

डॉ वैभव गर्ग ने अब दिल्ली में मेडिसिन के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई है. डॉ वैभव गर्ग का कहना है कि कोव‍िड के दौरान जब मेरे मामा का स्वर्गवास हुआ तभी मैंने ठान लिया था कि वो मेड‍िस‍िन की क्षेत्र में व‍िशेषज्ञता हासिल करेंगे. आज उनका सपना पूरा हुआ है.

Advertisement
X
NEET PG topper Dr Vaibhav Garg with his parents
NEET PG topper Dr Vaibhav Garg with his parents

डॉ वैभव गर्ग ने NEET PG परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित GMCH से MBBS की पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता संजीव गर्ग पंचकूला में HPGCL में सहायक कार्यकारी अभियंता हैं और मां मंजू गर्ग DAV स्कूल सूरजपुर में शिक्षिका हैं.

इससे पहले 2018 में उन्होंने NEET UG में AIR 69 हासिल की थी. उन्होंने इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने प्रोफेसरों, परिवार और जरूरत पर काम आने वाले विभिन्न ऑनलाइन और ऑफ़लाइन प्लेटफ़ॉर्म को दिया. उन्होंने पेपर लीक विवाद पर भी बात कही जिसके कारण PG NEET परीक्षा को जून से अगस्त तक स्थगित किया गया था. अब उन्होंने दिल्ली में मेडिसिन के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई है. डॉ वैभव ने कहा कि कोव‍िड के दौरान जब मेरे मामा का स्वर्गवास हुआ तभी उन्होंने ठान लिया था कि वो मेड‍िस‍िन की क्षेत्र में व‍िशेषज्ञता हासिल करेंगे. 

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही नीट पीजी 2024 का रिजल्ट घोषित किया गया है. एग्जाम क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों को नीट पीजी 2024 काउंसलिंग का बेसब्री से इंतजार है. नीट पीजी रिजल्ट के साथ बोर्ड ने विभिन्न कैटेगरी के लिए कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. जिन लोगों ने जारी कट-ऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और संबंधित राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश के लिए NEET PG काउंसलिंग आयोजित करेंगे. अखिल भारतीय कोटा (AIQ) NEET PG काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा. नीट पीजी का रिजल्ट का मूल्यांकन नॉर्मलाइजेशन मेथड के आधार पर किया गया है.

Advertisement

क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल

सामान्य/ईडब्ल्यूएस: 50वां पर्सेंटाइल

सामान्य-पीडब्ल्यूबीडी: 45वां पर्सेंटाइल

एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूबीडी सहित): 40वां पर्सेंटाइल

टेक्निकल इशू के चलते परीक्षा में हुई देरी

बता दें कि इस साल आयोजित हुई नीट पीजी परीक्षा देशभर में 170 शहरों के 416 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 2 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. पहली शिफ्ट में पंजीकृत 1,14,276 उम्मीदवारों में से 1,07,959 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 6,317 पीजी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए. एनबीईएमएस ने यह भी कहा कि पहली शिफ्ट टेक्निकल वजहों से दो केंद्रों पर अधिकतम एक घंटा 45 मिनट की देरी हुई और तीन केंद्रों पर 30 मिनट से कम की देरी हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement