CISCE Result 2024 via Digilocker and SMS: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, आज (6 मई) ISC (कक्षा 12) और ICSE (कक्षा 10) परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - cisce,org, results.cisce.org पर देख सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा होते ही सभी छात्र एक साथ वेबसाइट पर जाएंगे. ऐसी स्थिति में वेबसाइट डाउन होने की संभावना है.
अगर आप रिजल्ट चेक करने जाएं और वेबसाइट डाउन हो तो घबराएं नहीं क्योंकि रिजल्ट चेक करने के अन्य तरीके भी है. वेबसाइट डाउन होने की स्थिति में छात्र डिजिलॉकर या एसएसम की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. डिजिलॉकर ने सीआईएससीई बोर्ड के परिणाम चेक करने को लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें कहा गया है कि समय पर रिजल्ट चेक करने के लिए पहले से ही डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना लें. आइए जानते तरीका.
How to check CISCE, ISCE, ISC Result 2024 from Digilocker:
स्टेप 1- सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट (digilocker.gov.in.) पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2- अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाएं.
स्टेप 3- अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और अपना आधार कार्ड लिंक कर लें.
स्टेप 4- मार्कशीट पर क्लिक करें और CISCE बोर्ड का चयन करें.
स्टेप 5- रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें.
स्टेप 6- आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
How to check CISCE, ISCE, ISC Result 2024 from SMS:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाएं.
स्टेप 2: क्रिएट मैसेज में ISC या ICSE स्पेस देकर अपनी Unique Id टाइप करें
स्टेप 3: इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें.
स्टेप 4: थोड़ी देर बाद रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा.
ICSE (कक्षा 10) की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ISC (कक्षा 12) की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं. बता दें कि कक्षा 12 रसायन विज्ञान की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया और 26 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया था.