scorecardresearch
 

CBSE CTET 2021-22: जारी होने वाली है सीटेट प्रोविजनल आंसर की, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

CBSE CTET Result: सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थी. अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. परिणाम CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. 

Advertisement
X
CBSE CTET Provisional answer keys
CBSE CTET Provisional answer keys
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रोविजनल 'आंसर की' जल्द ही जारी होगी
  • अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार

CBSE CTET Provisional answer keys: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 की प्रोविजनल 'आंसर की' जल्द ही जारी होने वाली हैं. यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थी. अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. परिणाम CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. 

सीबीएसई उम्मीदवारों को सीटीईटी प्रोविजनल 'आंसर की' पर आपत्ति उठाने का मौका देता है. इसके लिए प्रोसेसिंग चार्ग के तौर पर एक नॉन रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी. इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. परीक्षा  MCQ बेस्ड होती है और दोनों पेपर 150-150 अंकों के होते हैं. CTET पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था जो कक्षा 1 से 5 के लिए टीचर बनना चाहते हैं.  उम्मीदवारों से लैंग्वेज I और II,बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और पर्यावरण से जुड़े सवाल पूछे गए थे. 

CTET Answer Key 2021-22 Check Steps: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • CTET दिसंबर सेक्‍शन में जाएं.
  • दिये गए लिंक Through Application Number and Password/Through Application Number and Date of Birth पर क्‍ल‍िक करें.
  • नई विंडो खुलेगी. यहां आंसर की चेक करें
  • आंसर की (CTET Answer Key 2021-22) डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें 

वहीं, CTET पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था जो कक्षा 6 से 8 के लिए टीचर बनना चाहते हैं. उम्मीदवारों से लैंग्वेज I और II,बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन से जुड़े सवाल पूछे गए. इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया . ये उम्मीदवार सीटीईटी परिणाम तिथि व सीटीईटी कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement