scorecardresearch
 

CTET Result 2021 Declared: सीटेट दिसंबर रिजल्‍ट घोषित, 6.7 लाख हुए क्‍वालिफाई

ctet.nic.in, CTET December Result 2021, Sarkari Result 2022: रिजल्‍ट 09 मार्च को देर शाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 6.7 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
CBSE CTET Result 2021 Declared:
CBSE CTET Result 2021 Declared:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6.65 लाख ने क्‍वालिफाई किया एग्‍जाम
  • 27 लाख से अधिक ने दी थी परीक्षा

CBSE CTET Result 2021 @ctet.nic.in, Sarkari Result 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2021 के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. रिजल्‍ट 09 मार्च को देर शाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 6.7 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर अभी अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

CTET Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

एग्‍जाम में 27 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे जिसमें से लगभग 6 लाख क्‍वालिफाई हो सके हैं. एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की 01 फरवरी को जारी की जा चुकी है जिसके बाद रिजल्‍ट 1 महीने से अधिक समय के बाद जारी किया गया है. जो उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I और कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वालों को पेपर- II पास करना होता है. अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी रिजल्‍ट के अन्‍य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें

Advertisement
Advertisement