BSEB Bihar Board 12th Exam Answer Key 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शनिवार 13 मार्च को इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. बोर्ड ने एग्जाम में पूछे गए 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों की आंसर की जारी की है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपनी ऑब्जेक्टिव एग्जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र 16 मार्च तक वेबसाइट पर दिए लिंक की मदद से आंसर की पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं.
BSEB Inter Class 12 Answer Key 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी क्लास सेलेक्ट करें और pdf लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आंसर की आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: अपने पेपर कोड की आंसर की चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 13, 2021
चूंकि प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है, फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है. इंटरमीडिएट परीक्षाएं 14 फरवरी को खत्म हुई हैं जिसमें लगभग 13.50 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक विषय के थ्योरी सेक्शन में 30 प्रतिशत और टोटल मार्क्स में 40 प्रतिशत स्कोर करने होंगे. फर्स्ट डिवीजन पाने के लिए छात्रों को 300 नंबर स्कोर करने होंगे जबकि सेकंड डिवीजन के लिए 225 नंबर स्कोर करने होंगे.
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें