BPSC TRE 2.O Result 2023 Declared: बिहार शिक्षक भर्ती फेज-II के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शनिवार को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती 6-8 वर्ग के अन्य विषयों हिंदी, उर्दू, संस्कृत और अंग्रेजी का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा 9-10 वर्ग के म्यूजिक, ललित कला, अरबी, संस्कृत और हिंदी विषयों का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इन विषयों की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (BPSC TRE Result II 2023) चेक कर सकते हैं.
बीपीएससी ने इससे पहले शुक्रवार को हेडमास्टर और कक्षा 6वीं से 8वीं के दो विषयों मैथ्स और साइंस 07 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग 9-10 व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के वर्ग 6-10 के लिए कुल 60 उम्मीदवारों को संगीत/कला विषय के लिए सफल घोषित किया था. आयोग चरणबद्ध तरीके से सब्जेक्ट वाइज अलग-अलग रिजल्ट जारी कर रहा है.
BPSC TRE Result 2023 Phase II LIVE Updates: Check Here
BPSC TRE Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, सब्जेक्ट वाइट Results: School Teacher Competitive Examination' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक करें-
| विषय (वर्ग) | सफल उम्मीदवारों की संख्या |
| संगीत (कक्षा 9-10) | 1061 |
| ललित कला (कक्षा 9-10) | 276 |
| अरबी (कक्षा 9-10) | 106 |
| संस्कृत (कक्षा 9-10) | 1672 |
| हिंदी (कक्षा 9-10) | 4653 |
| अंग्रेजी (कक्षा 6-8) | 4238 |
| उर्दू (कक्षा 6-8) | 1551 |
| संस्कृत (कक्षा 6-8) | 1634 |
| गणित एवं विज्ञान (संशोधित) (कक्षा 6-8) | 11348 |
| हिंदी (कक्षा 6-8) | 3451 |
| संगीत/कला - बीसी-ईबीसी एवं एससी-एसटी कल्याण विभाग | 60 |
| हेडमास्टर - बीसी-ईबीसी और एससी-एसटी कल्याण विभाग | 38 |
26 दिसंबर से शुरू होगी काउंसलिंग
बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ सब्जेक्ट वाइज कट-ऑफ और फाइनल आंसर-की भी जारी की है. दूसरे चरण में शामिल 1.22 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की काउंसलिंग 26 दिसंबर से शुरू होगी. उम्मीदवारों को तय तारीख और अलॉट हुए जिले में शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्र पर सुबह 9.00 बजे रिपोर्ट करना होगा. मध्य विद्यालय शिक्षकों की काउंसलिंग 26 दिसंबर, माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों की काउंसलिंग 27 दिसंबर, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग 28 दिसंबर और प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर को होगी.