scorecardresearch
 

BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी किया

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत आने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों के पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत आने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों के पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इनमें प्रधानाध्यापक के 5 हजार 971 और शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के 36 हजार 947 पदों के लिए परिणाम जारी किए गए हैं. प्रधानाध्यापक के पदों के लिए इसी साल 28 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी.

कुल 6 हजार 61 रिक्त पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए और इसके विरुद्ध 5,971 अभ्यर्थियों को मेधा सूची में शामिल किया गया. प्रधान शिक्षक के लिए 29 जून को परीक्षा आयोजित हुई थी इसमें 40 हजार 247 रिक्तियों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए और बाद में सामान्य प्रशासन विभाग ने रिक्त पदों की संख्या कम की और अब मेधा सूची में 36 हजार 947 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया.

परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अपने BPSC हेडमास्टर, हेड टीचर रिजल्ट 2024 देख सकते हैं. आयोग ने BPSC हेडमास्टर, हेडटीचर 2024 रिजल्ट के लिए अनंतिम मेरिट सूची जारी की है. BPSC हेडमास्टर, हेडटीचर 2024 परीक्षा 28 जून और 29 जून को आयोजित की गई थी. आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड जारी करेगा. इसमें परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, प्राप्त अंक, रिजल्ट घोषणा की तारीख, रोल नंबर और योग्यता स्थिति जैसे डिटेल शामिल होंगे.

Advertisement

BPSC Head Master & Teacher Result 2024 कैसे करें चेक, जानिए

BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
BPSC Head Master & Teacher Result 2024 लिखे हुए लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी डिटेल भरें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव कर लें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement