scorecardresearch
 

BSEB 12th Topper: मां चलाती हैं किराना की दुकान, पिता बेचते हैं सब्जी, बेटे ने 12वीं में टॉप कर बढ़ाया मान

Bihar Board 12th Topper Prince Kumar: प्रिंस कुमार का कहना है कि भविष्य में बीपीएससी परीक्षा में भाग लेकर ऑफिसर बनना चाहता हूं. डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना है. पिता सब्जी बेचते हैं लेकिन हौसला के सामने गरीबी को मायने नहीं रखती है.

Advertisement
X
Bihar Board 12th Science Topper
Bihar Board 12th Science Topper

Bihar Board 12th Topper Prince Kumar Interview: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कर दिया गया है. इस साल 87.21 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 पास की है. सिवान के मृत्युंजय कुमार ने 96.2% (481 अंक) लाकर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. वहीं गोपालगंज के प्रिंस कुमार ने राज्य स्तर पर तीसरी रैंक प्राप्त की है. प्रिंस कुमार को 477 अंक यानी 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. प्रिंस के भाई लव कुमार ने भी बोर्ड परीक्षा में 450 अंक साइंस स्ट्रीम में हासिल की है. दोनों की सफलता से परिवार में खुशी है.

मां चलाती हैं किराना दुकान, पिता बेचते हैं सब्जी
बिहार राज्य में तीसरी पोजीशन लाकर प्रिंस कुमार ने अपने पिता और माता के हौसला बढ़ा दिया है. सब्जी बिक्री कर आठ बच्चो को परवरिश करते हैं. अब दोनों बेटों ने एक साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा आयोजित इंटर साइंस स्ट्रीम में अच्छे अंक लेकर गोपालगंज के नाम का रौशन किया है. इस परिवार का एजुकेशन को प्रति इतना सजगता है कि उनके हौसले के सामने कोई गरीबी मायने नहीं रखती है. शिक्षा में कोई कमी नहीं आए इसके लिए मां उर्मिला देवी किराना दुकान चलाती हैं और पिता बाला साह रात दिन मेहनत कर सब्जी बेचने और बकरी पालने का काम करते हैं.

मोबाइल को हाथ तक नहीं लगाया
गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के नवादा गांव के बाला साह के छह बेटी और दो बेटे हैं. जिसमे सबसे छोटे प्रिंस कुमार हैं. प्रिंस के पिता बाला साह का कहना है कि अपने छह बेटियों को भी स्नातक तक पढ़ाया है. दोनों बेटे भी इंटर में अच्छे अंक लाए हैं. वहीं प्रिंस की मां उर्मिला देवी का कहना है कि मेरे बच्चे रातभर जागकर पढ़ाई करते थे. कभी मोबाइल भी नहीं छूते हैं और न बिना काम कहीं घूमने जाते हैं. अपना पूरा ध्यान हमेशा पढ़ने में लगाते हैं.

Advertisement

डॉक्टर या इंजीनियर नहीं, ऑफिसर बनने का सपना
प्रिंस कुमार का कहना है कि भविष्य में बीपीएससी परीक्षा में भाग लेकर ऑफिसर बनना चाहता हूं. डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना है. पिता सब्जी बेचते हैं लेकिन हौसला के सामने गरीबी को मायने नहीं रखती है. प्रिंस और उनके भाई ने कहा कि मेहनत का लाभ मिलने से दिल उमंग से भर गया है. पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर्स 2024
मृत्युंजय कुमार - 481 अंक - 96.2%
सिमरन गुप्ता - 477 अंक - 95.4%
वरुण कुमार - 477 अंक - 95.4%
प्रिंस कुमार - 476 अंक - 95.2%
आकृति कुमारी - 475 अंक - 95.0%

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement