Bihar Board 12th Result Date, Inter Answer Key Out: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बिहार सेकेण्डरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगा. छात्रों की कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा होने वाला है. रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की उत्तर कुंजी (Answer Keys) 2023 जारी कर दी है. छात्र, बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में पूछे गए 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवालों की आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार 3 मार्च से 6 मार्च, 2023 तक बीएसईबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से जारी आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Exam_2023 pic.twitter.com/XdWuFyIVzr
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 3, 2023
Bihar Board Class 12 Answer Key 2023: जानिए कैसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ऑब्जेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगे गए क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: 12वीं क्लास की आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Bihar Board Result Kab Aayega
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का प्रोसेस लगभग पूरा होने वाला है. बोर्ड मार्च में कॉपियों की चेकिंग पूरी करके रिजल्ट तैयार कर सकता है. छात्रों को अपना रिजल्ट मार्च में ही मिल सकता है. हालांकि बिहार बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्रों को सलाह दी जाती है वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बता दें कि बीएसईबी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2023 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सभी स्ट्रीम्स- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए आयोजित की गई थी. इंटरमीडिएट परीक्षाओं में लगभग 13.18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो राज्य भर के 1,464 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.