Bihar Board 12th Answer Key 2023 @biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की आंसर की जारी कर दी है. आंसर की BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी की गई है, जिसे परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अभी डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में पूछे गए 50 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्नों की आंसर की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार 03 मार्च से 06 मार्च, 2023 तक बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.
Bihar Board 12th Answer Key 2023: कैसे करें चेक
स्टेप 1: बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ऑब्जेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: आपकी आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी. इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आंसर की अपने पास हार्ड कॉपी भी निकाल लें.
बीएसईबी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सभी स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए आयोजित की गई थी. इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 13.18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो राज्य भर के 1,464 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कोई भी अन्य अपडेट उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी.
बिहार बोर्ड 12वीं की आंसर की यहां डाउनलोड करें