scorecardresearch
 

अयोध्या में बढ़ रहे दशर्नाथी, मंदिर दर्शन के लिए टूरिस्ट गाइड तैयार करेगा अवध विश्वविद्यालय

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है. रोज़ क़रीब 1 लाख से ज़्यादा दर्शनार्थी और पर्यटक आ रहे हैं. ऐसे में अयोध्या नगर निगम भी पर्यटन से जुड़े नए प्रोफेशनल युवाओं को तैयार करेगा. इन पाठ्यक्रमों में राम मंदिर के अलावा सभी मंदिरों के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी

Advertisement
X
अयोध्या में राम मंदिर (फोटो: पीटीआई)
अयोध्या में राम मंदिर (फोटो: पीटीआई)

अवध यूनिवर्सिटी टूर‍िस्ट तैयार करने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करेगा. ये सर्टिफिकेट कोर्स होगा. साथ ही अयोध्या में पर्यटन कई गुना बढ़ने से युवाओं को रोज़गारपरक शिक्षा भी मिलेगी. पर्यटन के रोज़गार परक कोर्स शुरू करने के लिए अयोध्या नगर निगम और अवध यूनिवर्सिटी के बीच MoU हुआ है, जिसके तहत यहां से सर्टिफ़िकेट कोर्स करने वाले युवाओं को अयोध्या दर्शन में प्राथमिकता  दी जाएगी. यही नहीं उनको अयोध्या नगर निगम लाइसेंस देगा.  

अवध व‍िश्वव‍िद्यालय की ओर से सर्टिफ़िकेट इन डेस्टिनेशन मैनेजमेंट, फ़्रंट ऑफ़िस रिसेप्शन, इटिनरी प्रेपरेशन, जर्नलिज़म एंड टुरिज़म के पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे. बता दें कि पर्यटन विभाग के टुरिस्ट गाइड पहले से ही अयोध्या में काम कर रहे हैं, पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई  है. रोज़ क़रीब 1 लाख से ज़्यादा दर्शनार्थी और पर्यटक आ रहे हैं. ऐसे में अयोध्या नगर निगम भी पर्यटन से जुड़े नए प्रोफेशनल युवाओं को तैयार करेगा. इन पाठ्यक्रमों में राम मंदिर के अलावा सभी मंदिरों के बारे में जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी. 

बता दें कि अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण के पूरा होने के साथ ही यहां पर्यटन से जुड़े रोजगार की मांग काफी बढ़ गई है.इसमें टूरिस्ट गाइड की मांग भी शामिल है, जिसके लिए प्रशिक्षित व स्किल्ड कैंडिडेट तलाशे जा रहे हैं. इस मांग को पूरा करने के लिए शार्ट टाइम सर्टिफिकेट और डिप्‍लोमा कोर्सेज शुरू किए गए हैं.अवध यूनिवर्सिटी और अयोध्‍या नगर निगम के बीच एमओयू में तय हुआ है कि नगर निगम पर्यटन के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षित युवाओं को लाइसेंस जारी करेगा. डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार परक शिक्षा पर फोकस कर रही है. इसमें बीते दिनों में उत्तर प्रदेश में टूरिस्ट कोर्स की मांग काफी बढ़ी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement