General Knowledge Questions, Quiz in Hindi: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का राउंड क्लियर करना सबसे मुश्किल काम होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी भर्तियों के इंटरव्यू में ज्ञान के साथ-साथ प्रेजेंस ऑफ माइंड की भी परीक्षा होती है. इंटरव्यू में अक्सर ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब देने के लिए दिमाग दौड़ाना पड़ता है. आइए बताते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.
सवाल: घोंसला बनाकर रहने वाला दुनिया का एकमात्र सांप कौन सा है?
जवाब: किंग कोबरा एकमात्र ऐसा सांप है जो घोंसला बनाकर रहता है.
सवाल: भारत का ठंडा रेगिस्तान किसे कहा जाता है?
जवाब: लद्दाख को भारत का ठंडा रेगिस्तान कहा जाता है.
सवाल: कौन सी छिपकली है जो उड़ती है?
जवाब: ड्रेको एकमात्र ऐसी छिपकली है जो उड़ती है.
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो लगातार 4 साल तक सोता रहता है?
जवाब: घोंघा नाम का जीव लगातार साल तक सोता रहता है.
सवाल: भारत में मॉनसून सबसे पहले कौन से राज्य में आता है?
जवाब: भारत में मॉनसून सबसे पहले केरल राज्य में आता है.
सवाल: भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है?
जवाब: भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग पीर पंजाल सुरंग है.