सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जो किसी को भी कंफ्यूज कर सकती हैं. इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है. ऐसी तस्वीरों के जरिए आपको बहुत से क्विज और गेम्स खेलने का मौका मिलता है. इन तस्वीरों में आपको कभी तो छिपी हुई चीजें खोजनी होती हैं तो कभी गलतियां नोटिस करनी होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको एक खरगोश खोजना है.
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आपको एक शिकारी अपने कुत्ते के साथ नजर आ रहा होगा. शिकारी किसी जंगल में बंदूक लेकर पहुंचा है. इसी जंगल में एक खरगोश शिकारी से डर कर कहीं छिपा हुआ है. क्या 10 सेकंड में आप उस खरगोश को खोज पाएंगे?
क्या आपने पूरा कर लिया चैलेंज? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं और आप चीजों को बारीकियों से देखना जानते हैं, लेकिन अगर आप चैलेंज पूरा नहीं भी कर पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
ये रहा जवाब
खरगोश ठीक आपकी नजरों के सामने है, लेकिन उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे खोज पाने में फेल हो गए. कई लोगों को लग रहा है कि तस्वीर में कोई खरगोश है ही नहीं, लेकिन जब आप अपनी नजरों को शिकारी के पीछे बने पेड़ की तरफ ले जाएंगे तो नीचे जमीन पर पेड़ से लगा हुई खरगोश की एक हरे रंग की आकृति नजर आएगी.

अब आपको यकीनन खरगोश नजर आ गया होगा.