scorecardresearch
 

सबसे आलसी देशों में किस नंबर पर आता है भारत? आप भी जानें करेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब

Quiz in Hindi: सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को करेंट अफेयर्स से संबंधित सवालों के सही जवाब की जानकारी होनी चाहिए. किसी भी क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने के लिए लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.

Advertisement
X
Gk Quiz
Gk Quiz

General Question: जनरल नॉलेज के जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए और अगर आप किसी कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह अतिआवश्यक है क्योंकि आज के वक्त में बिना सामान्य ज्ञान की अच्छी तैयारी के कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स निकालना मुश्किल है. अगर आप इन परीक्षाओं में सफलता पाना चाहते हैं तो करेंट अफेयर्स, भूगोल और इतिहास की अच्छी तैयारी कर लें.

सवाल: कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं हैं?
जवाब: कीवी.    

सवाल: सिर काटेने के बाद भी हफ्तों तक जिन्दा रहतने वाला जीव?
जवाब: कॉकरेच

सवाल: वह कौन-सा जानवर है जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू

सवाल: शक्कर की खोज किस देश में हुई थी?
जवाब: भारत

सवाल: दुनिया के सबसे आलसी देश में भारत किस स्थान पर है?
जवाब: 2018 के सर्वे के मुताबिक, 168 देशों में से भारत 117वां सबसे आलसी देश है.

सवाल: FIFA World Cup 2022 किस का आयोजन किस देश में हो रहा है?
जवाब: कतर.

सवाल: किस राज्य सरकार ने हाल ही में रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है ?
जवाब: उत्तर प्रदेश.

सवाल: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में छः ‘हाई टेक शहरों’ की घोषणा की है ?
जवाब: कर्नाटक.

 

Advertisement
Advertisement