सोशल मीडिया पर अक्सर लोग तरह-तरह के गेम्स, क्विज खेलना पसंद करते हैं. इन क्विज और गेम्स में या तो आपको छिपी हुई चीजें ढूंढनी होती हैं या तो तस्वीरों में अंतर बताना होता है. हम भी आज आपके लिए चार ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें आपको छिपी हुई चीजें ढूंढनी हैं. क्या आप ढूंढ पाएंगे तस्वीर में छिपी चीजें.
पहली तस्वीर: आपको ऊपर एक जंगल की तस्वीर नजर आ रही होगी. इस जंगल में एक उल्लू छिपा हुआ है. आपकी तेज नजरों को वो उल्लू ढूंढना है.
जवाब: तस्वीर को ध्यान से देखिए, जंगल के बाएं तरफ के आगे से तीसरे पेड़ पर उल्लू की आकृति बनी हुई है. उल्लू पेड़ के रंग के जैसा ही है. इसलिए आपको वो आसानी से दिखाई नहीं दिया. क्या अब आपको दिखाई दिया तस्वीर में छिपा उल्लू?
दूसरी तस्वीर: दूसरी तस्वीर में आपको एक कपल डिनर करते दिख रहा होगा. उनके पास एक वेटर बिल लेकर खड़ा हुआ है. दरअसल, डिनर करने आए लड़के का पर्स खो गया है. आपको वही पर्स ढूंढना है.
जवाब: तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको पर्स दिखेगा. लड़की के पीठ के पीछे लड़के का पर्स छिपा हुआ है. क्या अब आपको नजर आ गया लड़के का पर्स.
तीसरी तस्वीर: आप इस तस्वीर में देखेंगे कि कमरे में एक माता-पिता और बच्ची मौजूद है. जिसमें आदमी सोफे पर बैठे हुए अखबार पढ़ रहा है और महिला उसके सामने कुर्सी पर बैठी है. दोनों के बीच में मेज है और छोटी बच्ची फर्श पर बैठी हुई खेल रही है. लेकिन इस तस्वीर में दो बिल्लियां भी है. क्या आप इन्हें देख पा रहे हैं ?
जवाब: सफेद रंग की बल्ली लेडी की गोद में बैठी है और काली बिल्ली आदमी के पैरों के नीचे है. अब आपको दोनों बिल्लियां मिल गई होंगी.
चौथी तस्वीर: आप देख सकते हैं एक कपल शादी करने के लिए खड़ा है. लेकिन वो कपल थोड़ा परेशान लग रहा है. दरअसल, कपल की शादी की अंगूठी खो गई है. क्या आप वो अंगूठी ढूंढ पाएंगे?
जवाब: तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जहां दुल्हा-दूल्हन खड़े हैं उसके ऊपर फूलों और लाइट से सजावट की गई है. जिस तार में लाइट लगी है, उसके बाएं तरफ लाइट के बीच ही अंगूठी लटकी हुई है.
All Picture Credit Brightside