चंपक कॉमिक्स
गर्मियों की छुट्टियों में जो किताबा सबसे ज्यादा पढ़ी जाती थी उनमें से एक 'चंपक' थी. चंपक बच्चों की पसंदीदा हिन्दी पत्रिका है. इस किताब में बच्चे कहानियों और रंगीन चित्रों को बहुत पसंद करते हैं. ज्यादातर कहानियों की पृष्ठभूमि जंगल और जानवर हैं. कहानियों के अलावा, इसमें चुटकुले, पहेली, खेल, कार्टून भी हैं. चंपक पत्रिका हिंदी के अलावा 7 अन्य भाषाओं (अंग्रेज़ी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम) में भी प्रकाशित होती है.