आम आदमी पार्टी (AAP) को इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत मिली है. आप ने जहां 62 सीटें हासिल कीं, वहीं भाजपा को महज 8 सीटों में समेट दिया. आम आदमी पार्टी के सबसे चर्चित चेहरों में अतिशी भी शुमार है. ऑक्सफोर्ड में पढ़ीं आतिशी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली है. आइए जानें आतिशी से जुड़ी खास बातें.