उन्होंने कहा अगर इस परीक्षा में सफल होना है तो अपने इमोशनल व्यवहार पर सबसे अधिक काम करने की जरूरत है, उन्होंने कहा यूपीएससी की परीक्षा धैर्य और दृढ़ता का खेल है. ऐसे में माइंड मैप्स, क्रिस्प नोट्स और लगातार अपने करंट अफेयर्स को अपडेट करना काफी हद तक मदद करता है. इसके अतिरिक्त, स्पष्ट लेखन को सीखना, निबंध और उत्तर लिखने का प्रयास करते रहना आपकी रैंक में सुधार ले सकता है. साथ ही यही तरीका आपको इंटरव्यू तक पहुंचा सकता है.
(सभी तस्वीरें प्रियांक किशोर के फेसबुक से ली गई है)