अनुज ने तनाव और मुसीबतों के उस दौर में कोर्ट में भी अपील की. लेकिन इस दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं छोड़ी. एक बार उनका केस भी कोर्ट में खारिज हो गया था. फिर भी अनुज ने आस नहीं छोड़ी, वो इसके लिए हाईकोर्ट तक गए. लंबी लड़ाई के बाद उन्हें इंसाफ मिला, वो केस जीत गए लेकिन काफी देर हो चुकी थी.