scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह

कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
  • 1/8
UPSC 2019 परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं,  जिसमें इस साल 829 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में पहले स्थान पर प्रदीप सिंह हैं. जोकि एक किसान के बेटे हैं. आइए जानते हैं वह किन IAS ऑफिसर से प्रेरित हुए हैं.
कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
  • 2/8
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले प्रदीप सिंह का वैसे तो सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम उनके पिताजी हैं. उन्होंने बताया, तैयारी के दौरान पिताजी ने मुझे मेंटल सपोर्ट किया था. मैंने नौकरी छोड़कर परीक्षा की तैयारी की थी.

कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
  • 3/8
IAS ऑफिस से इंस्पायर्ड हुए हैं प्रदीप

जब भी आप किसी भी चीज की तैयारी करते  हैं तो कोई न कोई ऐसा होता है, जिनसे आप इंस्पायर्ड होते हैं. प्रदीप सिंह भी कुछ IAS ऑफिसर से इंस्पायर्ड हुए हैं.

Advertisement
कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
  • 4/8
प्रदीप ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन सभी के नाम मेंशन किए हैं. जिसमें IAS नवीन चंद्र, IAS अभिषेक सिंह, IAS अनुदीप दुरीशेट्टी  और किरण बेदी  का नाम शामिल है.
कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
  • 5/8
अभिषेक सिंह

प्रदीप सिंह ने जिन IAS अभिषेक सिंह से प्रेरित हुए हैं, वह हाल ही में सिंगर बी प्राक के गाए हुए गाने  'दिल तोड़ के' में एक्टिंग कर चुके हैं. जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी.

कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
  • 6/8
IAS नवीन चंद्र

कविनगर में रहने वाले नवीन कुमार चंद्र 2017 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने IIT रुड़की से  इंजीनियरिंग  की डिग्री ली है.
कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
  • 7/8
IAS अनुदीप दुरीशेट्टी

IAS अनुदीप दुरीशेट्टी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2017 में पहली रैंक हासिल की थी, उन्होंने बिना कोचिंग के  परीक्षा पास की थी.

कौन हैं वो 4 IAS ऑफिसर, जिनसे इंस्पायर्ड हुए UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
  • 8/8
किरण बेदी

भारत की पहली महिला IPS किरण बेदी से प्रदीप काफी प्रेरित हुए हैं. जुलाई 1972 में भारतीय पुलिस सेवा में भर्ती होने के साथ ही उन्हें देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का गौरव हासिल हुआ था.


Advertisement
Advertisement