scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां

UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 1/10
यूपी बोर्ड 2020 हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया. दोपहर 12 बजे लोक भवन लखनऊ में परीक्षा परिणाम घोष‍ित किया गया.  इसमें 10वीं क्लास में 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि छात्राओं का पास पर्सेंटेज 87.29 फीसदी है. वहीं 12वीं क्लास में 81.96 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 68.88 फीसदी लड़के ही इंटर की परीक्षा में सफल हो पाए हैं. देखें पूरा रिजल्ट.
UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 2/10
10वीं और 12वीं दोनों के परिणामों में लड़कियों का पास पर्सेंटेज ज्यादा है. 10वीं में इनका पास फीसदी का अंतर जहां 7 फीसदी है, जबकि 12वीं में ये 13 फीसदी है.

परीक्षार्थी परीक्षाओं के रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं.

UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 3/10
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट क़ी परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें चार लाख 80 हजार 591 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

UP Board Result चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट्स

> www.upmsp.nic.in

> www.upresults.nic.in

> www.upmsp.edu.in

> www.upmspresults.up.nic.in

> uttar-pradesh.indiaresults.com

> examresults.net/up


Advertisement
UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 4/10
हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 30लाख 24 हजार 632 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 2 लाख 79 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इंटरमीडिएट में 25 लाख 86 हजार 440 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 2 लाख 935 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं शामिल हुए.


UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 5/10

क्या है UP Board 12th Result चेक करने का तरीका?

> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.

> इसके बाद आपको 12वीं के रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना रोल नंबर डालना होगा.

> इसके बाद क्लिक करते ही आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

> छात्र-छात्राएं चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.

UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 6/10
हाईस्कूल में 27 लाख 44 हजार 976 जबकि इंटरमीडिएट में 23 लाख 85 हजार 505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट में कुल 51लाख 30 हजार 481 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 7/10
कोरोना संकट के चलते इस बार डिजिटल अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र छात्रों को दिए जाएंगे. अंक औऱ प्रमाण पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्कूलों से छात्रों को वितरित किए जाएंगे.
UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 8/10
डिजिटल अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर स्कूलों के प्रधानाचार्य के माध्यम से छात्रों को मिल जाएगा. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई.
UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 9/10
UP CLASS 12TH Toppers: ये हैं 12वीं के टॉपर
श्री राम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत बागपत के अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है.
एसपी इंटर कॉलेज, शिकरो प्रयागराज की प्रांजल सिंह ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
श्रीगोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
Advertisement
UP Board: 10वीं-12वीं में लड़कों से इतने गुना ज्यादा पास हुईं लड़कियां
  • 10/10
UP Board Class 10th toppers: ये हैं 10वीं के टॉपर
बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया.
श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
Advertisement
Advertisement