स्टीफन हॉकिंग
एक ब्रह्मांड विज्ञानी, लेखक, सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने 1974 में दुनिया को अपनी सबसे महत्वपूर्ण खोज ब्लैक हॉल थियोरी के बारे में बताया था, जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की है कि ब्लैक होल से विकिरण निकलता है जिसे “हॉकिंग विकिरण (Hawking Radiation) कहा जाता है.