scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई

वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 1/9
हॉवर्ड बिजनेस रीव्यू (HBR) की ओर से दुनिया के टॉप 100 CEO की सूची जारी की गई है. इस सूची में सोशल, एनवायरमेंटल से लेकर सरकारी मापदंडों में खरे उतरने वाले सफल सीईओ के नाम शामिल होते हैं. इस सूची में टॉप 10 में तीन भारतीयों के नाम हैं. आइए जानें- कौन हैं ये भारतीय और कैसे बने वर्ल्ड के टॉप 10 सीईओ, कहां से और क्या पढ़ाई करके पहुंचे हैं इन महत्वपूर्ण पदों पर.

फोटो: सत्या नडेला, शांतनु नारायण और पीयूष गुप्ता (बायें से दायें) 
वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 2/9
शांतनु नारायण


एडोब सिस्टम के CEO शांतनु नारायण इस लिस्ट में छठे नंबर पर शामिल हैं. साल 2019 में पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए शांतनु ने हैदराबाद से अमेरिका तक अपनी सफलता का झंडा फहराया है. हैदराबाद में जन्मे शांतनु एक तेलुगूभाषी परिवार से हैं.

Image Credit: Reuters
वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 3/9
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री भी हैदराबाद की ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से ली. इसके बाद बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से की. उन्होंने अपना करियर एप्पल कंपनी से शुरू किया था.

Image Credit: Reuters

Advertisement
वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 4/9
इस लिस्ट में सातवें पायदान पर अजय बंगा का नाम है. अजय बंगा को भी साल 2016 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद्मश्री सम्मान दिया था. मूलत: जालंधर के रहने वाले उनके परिवार ने उनका पालन पोषण पुणे महाराष्ट्र में किया. उनके पिता भारतीय सेना में जनरल थे.

Image Credit: Reuters
वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 5/9
अजय बंगा ने हैदराबाद पब्ल‍िक स्कूल बेगमपेत से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया. उन्होंने डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) की डिग्री ली. इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री ली. उन्होंने 1981 में नेस्ले कंपनी से अपना करियर शुरू किया था.

Image Credit: Reuters
वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 6/9
वैसे इस सूची में भारत में जन्मे डीबीएस के सीईओ पीयूष गुप्ता भी शामिल हैं. वो इस लिस्ट में 89वें स्थान पर हैं. महज 22 साल की उम्र में पीयूष गुप्ता ने सिटी बैंक इंडिया से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Image Credit: Reuters
वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 7/9
पीयूष गुप्ता ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट की पढ़ाई की.

Image Credit: Reuters
वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 8/9
इस लिस्ट में नौवें नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का नाम है. सत्या नडेला मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं. सत्या ने तकनीक के क्षेत्र में भारत का नाम पूरी दुनिया के फलक पर लिखने का काम किया है.

Image Credit: Reuters
वर्ल्ड के टॉप-10 CEO की लिस्ट में शामिल ये 3 इंडियन, की है ये पढ़ाई
  • 9/9
नडेला ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग में BTech और अमेरिका से कंप्यूटर साइंस में MS और MBA की डिग्री ली है. साल 2014 में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया था. माइक्रोसॉफ्ट में रहते हुए उनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं.

Image Credit: Reuters
Advertisement
Advertisement
Advertisement