हॉवर्ड बिजनेस रीव्यू (HBR) की ओर से दुनिया के टॉप 100 CEO की सूची जारी की गई है. इस सूची में सोशल, एनवायरमेंटल से लेकर सरकारी मापदंडों में खरे उतरने वाले सफल सीईओ के नाम शामिल होते हैं. इस सूची में टॉप 10 में तीन भारतीयों के नाम हैं. आइए जानें- कौन हैं ये भारतीय और कैसे बने वर्ल्ड के टॉप 10 सीईओ, कहां से और क्या पढ़ाई करके पहुंचे हैं इन महत्वपूर्ण पदों पर.
फोटो: सत्या नडेला, शांतनु नारायण और पीयूष गुप्ता (बायें से दायें)