scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

सुपर-30 के असली हीरो आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर

सुपर-30 के असली हीरो आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर
  • 1/7
पटना में सुपर 30 कोचिंग चलाने वाले प्रो आनंद कुमार की जिंदगी पर प्रेरित फिल्म सुपर 30 आपके सामने है. फिल्म के साथ ही सुपर 30 के रियल हीरो आनंद कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बातचीत में खुलासा किया है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर की समस्या है. ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रहे आनंद कुमार को कब से है ये बीमारी. कहां करा रहे इलाज, क्या है खतरा, जानें इन सवालों पर उन्होंने क्या कहा.
सुपर-30 के असली हीरो आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर
  • 2/7
आनंद कुमार ने बताया है कि कुछ साल पहले उन्हें सुनने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में वो अपनी समस्या लेकर हिंदुजा अस्पताल मुंबई गए थे. वहां डॉ बीके मिश्रा से संपर्क किया. डॉ मिश्रा ने बताया कि उन्हें एकॉस्टिक न्यूरोमा है जिसे वो ऑपरेट कर सकते हैं उसी से समस्या खत्म हो सकती है. लेकिन उन्होंने बताया कि एकॉस्टिक न्यूरोमा ऑपरेट करने में हल्की सी भूल हुई तो मुंह टेढ़ा हो जाएगा या पलक नहीं झपकेगी. इसी डर से हम ऑपरेट भी नहीं करा पा रहे.
सुपर-30 के असली हीरो आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर
  • 3/7
इस समस्या के मरीजों को सुनाई देना और भी कम होता जाता है. चक्कर आते हैं. आनंद कुमार ने कहा कि वो अपनी समस्या किसी से शेयर नहीं करना चाहता था. लेकिन, सुपर 30 के 2014 बैच वाले ये बात जान गए थे. अपने साक्षात्कार में उन्होंने इतनी कम उम्र में बायॉपिक के लिए हां करने का यही कारण भी बताया है.
Advertisement
सुपर-30 के असली हीरो आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर
  • 4/7
उन्होंने कहा कि वो चाहते थे कि फिल्म उनके जीते जी बने और वह इस सफर को खुद देख सकें. उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया कि किस तरह वो इस समस्या से लड़कर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
सुपर-30 के असली हीरो आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर
  • 5/7
आनंद कुमार ने कहा है कि मेरे लिए यह सबसे अच्छा यह होगा की मैं जीवित रहते हुए यह बायॉपिक देख सकूं. आनंद ने बताया कि मुझे 2014 में एक जांच के दौरान पता चला कि मेरे दिमाग की एक नस में ट्यूमर है.
सुपर-30 के असली हीरो आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर
  • 6/7
जांच करवाने पर पता चला कि दाएं कान से सुनने की 80-90 प्रतिशत क्षमता कम हो गई है. दिल्ली के एक अस्पताल में बतसश्स गश्स कि दिक्कत कान में नहीं लेकिन ब्रेन में है. जो नर्व कान को ब्रेन से जोड़ती है, उसके पास ट्यूमर हो गया है.
सुपर-30 के असली हीरो आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर
  • 7/7
आज यानी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म सुपर 30 की कहानी आनंद कुमार और उनके कोचिंग संस्थान के छात्रों से प्रेरित है. आनंद कुमार अपनी कोचिंग सुपर 30 से 2002 से सुर्खियों में आए थे. हालांकि इसके बीच में सुपर 30 को लेकर कई विवाद भी उठे हैं.
Advertisement
Advertisement