कैसे करें सीए की तैयारीवो बताते हैं कि सीए में करियर बनाने के लिए इसकी शुरूआत कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट सीपीटी से होती है जिसे पास करने के बाद ही छात्र अपने लक्ष्य के पहले पड़ाव को पार करके ही अगला पड़ाव मिलता है. इसके बाद इटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स (IPCC) की तैयारी होती है. इसमें अकाउंटिंग, बिजनेस और कंपनी लॉ, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन, कास्ट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट, टैक्सेशन, एडवांस अकाउंटिंग, आईटी एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट आदि विषयों को शामिल किया गया है.
Image Credit: Shadab Hussain/ India Today