संजय का विमान अशोका होटल के पीछे एक पेड़ पर जा गिरा था. विमान के टूकड़े-टुकड़े हो गए थे. वहीं संजय गांधी और इन्स्ट्रक्टर सुभाष सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनका विमान नीम के पेड़ से टकरा गया था, जिसके बाद विमान के टुकड़े- टुकड़े हो गए थे. बता दें, पेड़ काटकर दोनों की बॉडी नीचे उतारी गई थी.
जैसे ही विमान हादसे की खबर चारों ओर पहुंची तो इस बात से सब चौंक गए थे. किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.