अगर नेहरू परिवार की बात की जाए तो सभी ने अपने
मनपसंद जीवनसाथी चुने हैं. चाहे वह इंदिरा गांधी हों, राजीव गांधी या फिर प्रियंका गांधी ही क्यों न हो.
आज संजय गांधी की जयंती है. आइए इसी मौके पर
जानते हैं उनकी और मेनका गांधी की लव-स्टोरी.
2/13
संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को दिल्ली
में हुआ था. भारतीय राजनीति में संजय गांधी का
नाम एक ऐसे युवा नेता के रूप में दर्ज है जिनकी
वजह से देश की राजनीति में कई बड़े परिवर्तन हुए
थे. भारतीय राजनीति में तेजी से उभर रहे संजय
गांधी की मृत्यु 23 जून 1980 को एक हवाई दुर्घटना
में हो गई थी.
3/13
ऐसे हुआ प्यार और कर ली शादी
संजय गांधी की शादी 23 सितंबर 1974 को मेनका
गांधी से हुई थी. शादी के 6 साल बाद ही संजय
गांधी की हवाई दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. वर्तमान
में मेनका गांधी भारतीय जनता पार्टी की सांसद है.
Advertisement
4/13
इस तरह हुई थी मुलाकात
संजय गांधी और मेनका गांधी की उम्र में 10 साल
का अंतर है. बताया जाता है कि मेनका और संजय
पहली बार 14 दिसंबर 1973 को मिले थे.
5/13
उस समय
मेनका के अंकल मेजर जनरल कपूर ने अपने बेटे
वीनू की शादी के लिए कॉकटेल पार्टी रखी थी. संजय
और वीनू स्कूल फ्रेंड थे. यहीं से मेनका और संजय की दोस्ती गहरी हुई.
इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे.
6/13
पार्टी में मेनका से मिलने से पहले संजय ने उन्हें
विज्ञापन में देखा.
आपको बता दें, मेनका मॉडल रह चुकी हैं. जब वह
17 साल की थी उस समय उन्होंने पहली बार बॉम्बे डाईंग में
उन्होंने साथ में काम किया था.
7/13
संजय को ऐसी जगह जाना बिल्कुल पसंद नहीं था
जहां पर ज्यादा भीड़-भाड़ हो. ऐसे में वह मेनका से
मिलने उनके घर जाते या फिर मेनका संजय गांधी के
घर आती.
8/13
जब इंदिरा गांधी ने मेनका गांधी से कहा, तुम ही
बता दो
वो साल 1974 का था, जब संजय गांधी ने मेनका
गांधी को अपने घर पर बुलाया था. पहली बार मेनका
गांधी इंदिरा गांधी से मिल रही थी. इंदिरा उस समय
भारत की प्रधानमंत्री थीं, ऐसे में वह काफी डरी हुई
और नर्वस थी. वह ये बात नहीं जानती थी कि उन्हें
इंदिरा के सामने क्या बोलना है.
9/13
ऐसे में इंदिरा गांधी ने ही बातचीत शुरू की थी. जब
वह खाना खा रहे थे तो इंदिरा ने कहा कि "संजय
ने मुझे तुम्हारे बारे में नहीं बताया है, इसलिए बेहतर
ये है कि तुम मुझे अपने बारे में बताओ, तुम्हारा
नाम, तुम क्या करती हो".
Advertisement
10/13
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंदिरा नहीं चाहती थी कि
वह अपने बेटों के लिए लड़की तलाश करें. जैसे उनके
बड़े बेटे राजीव गांधी ने अपनी मनपसंद से
सोनिया से शादी की थी, वैसे ही वह चाहती थीं कि
संजय भी अपने लिए कोई लड़की पसंद कर लें.
11/13
वहीं दूसरी ओर मेनका की मां संजय के साथ बेटी के रिश्ते से खुश नहीं थीं. वह दोनों की जोड़ी सही नहीं मानती थीं. ऐसे में उन्होंने मेनका को भोपाल में उसकी दादी के स्थान पर भेज दिया था. जब वह वापस लौटीं तो जुलाई 1974 में उनकी संजय गांधी की सगाई की तैयारी चल रही थी.
12/13
जब हुई शादी
29 जुलाई 1974 को मेनका और संजय गांधी ने परिवारवालों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री निवास
पर सगाई कर ली. इसी मौके पर इंदिरा गांधी ने अपनी होने वाली बहू को गोल्ड और टरकोइस सेट और एक तंचोरी सारी तोहफे में दी. 23 सितंबर 1974 को संजय गांधी और मेनका ने
जिंदगीभर साथ निभाने के लिए सात फेरे लिए.
13/13
शादी के 6 साल बाद 13 मार्च 1980 को दोनों एक बच्चे के माता-पिता बने. उन्होंने अपने बेटे का नाम वरुण गांधी रखा. उस समय वरुण तीन महीने के थे जब 23 जून 1980 को एक विमान हादसे में संजय गांधी की मौत हो गई. बता दें, संजय एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे और एरोबेटिक लूप परफॉर्म करते हुए उनका टू- सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. आज संजय गांधी की जयंती के मौके पर पत्नी मेनका और बेटे वरुण ने शांतिवन जाकर श्रद्धांजलि दी थी.
Delhi: Maneka Gandhi and Varun Gandhi - BJP leaders and wife & son of Sanjay Gandhi, pay tribute to him on his birth anniversary today. pic.twitter.com/mVnyMKfBQS