अधिकारी ने पूछा कि घूमर की शुरुआत कब हुई थी और
इस डांस को क्यों किया जाता था? इस पर सृष्टि ने बताया-
घूमर डांस की शुरुआत भील जनजाति से मानी जाती है. ये
राजस्थान में एक अनुसूचित जनजाति है. जब भी उनके
समुदाय में खुशी के अवसर होते थे. उस दौरान वह घूमर
डांस करते थे. जिसके बाद ये राजस्थान में फैल गया और
फिर उत्तर प्रदेश, गुजरात में फैल गया.
(सभी तस्वीरें साक्षी गर्ग के फेसबुक अकाउंट से ली गई है)