मैंने देखा की बर्लिन की दीवार गिराकर लोगों ने समझौता कर लिया है. बता दें, बर्लिन की दीवार पश्चिमी बर्लिन और जर्मन लोकतांत्रिक गणराज्य के बीच एक अवरोध थी, जिसने 28 साल तक बर्लिन शहर को पूर्वी और पश्चिमी टुकड़ों में विभाजित करके रखा था. इसका निर्माण 13 अगस्त 1961 को शुरू हुआ और 9 नवंबर 1989 को इसे गिरा दिया गया था.