कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है. वहीं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के लापता होने की खबरें भी सुर्खियों में हैं. पूरी दुनिया में अपने तानाशाही हुक्मों से पहचान रखने वाले किम जोंग 2015 में उस वक्त सुर्खियों में आए, जब इस तानाशाह ने अपने ही
रक्षा मंत्री को सिर्फ इसलिए तोप से उड़ा दिया, क्योंकि वो एक मीटिंग के
दौरान सो गए थे. फिर अपने ही फूफा को सौ भूखे कुत्तों के आगे
इसलिए फेंक दिया था, क्योंकि वो इसकी कुर्सी के लिए खतरा बन गया था.
किम जोंग के बारे में कहा जाता है कि वो अब तक सैकड़ों लोगों को तोप से उड़ा और फांसी पर चढ़ा चुके हैं. उनके मुल्क में अगर कोई विदेशी टीवी चैनल, विदेशी फिल्में या विदेशी गाना सुने तो उसे भी फांसी की सजा मिलती है. और तो और मुल्क में किम जोंग के बालों का स्टाइल ही सबके बालों का फैशन माना जाता है. लेकिन तानाशाही की राह में किम जोंग अकेले नहीं हैं. ये तानाशाह भी अपने क्रूर फैसलों से दुनिया में जाने जाते हैं.
हुस्नी मुबारक मिश्र के पूर्व तानाशाह शासक थे. इन पर भी सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारने का आरोप है. बता दें कि हुस्नी मुबारक ने 30 साल तक मिस्र की सत्ता संभाली थी. उन्हें 2011 में
हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद सत्ता छोड़नी पड़ी थी. पद से हटने के बाद
अप्रैल 2011 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसी साल फरवरी में उनका देहांत हुआ था.
इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन पर हजारों जानें लेने का आरोप था. बताते हैं कि ईरान-इराक युद्ध के दौरान कई केमिकल अटैक हुए. उन सबमें सबसे भीषण इराक में हुआ हेलबजा नरसंहार था. इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन और उसके चचेरे भाई अली हसन अल-माजिद को इसका मास्टरमाइंड कहा जाता है. सद्दाम और अली कुर्दों का सफाया करना चाहते थे. इसलिए हेलबजा जैसे खास कुर्दिश इलाकों में इस तरह का नरसंहार किया गया ताकि सिर्फ कुर्द इसका शिकार हों.
युगांडा के पूर्व बेरहम तानाशाह इदी अमीन पर 6 लाख लोगों के कत्ल का इल्ज़ाम था. 6 फिट 4 इंच लंबे और 135 किलो वजन वाले ईदी अमीन को हाल के विश्व इतिहास के सबसे क्रूर तानाशाहों में गिना जाता है. अपने आठ वर्ष के शासन काल में उन्होंने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. एक घटना के अनुसार चार अगस्त,1972 को ईदी को अचानक एक सपना आया और उन्होंने युगांडा के एक नगर टोरोरो में सैनिक अधिकारियों से कहा कि अल्लाह ने उनसे कहा है कि वो सारे एशियाइयों को अपने देश से तुरंत निकाल बाहर करें.
लीबिया के पूर्व तानाशाह कर्नल गद्दाफी पर हजारों लोगों को मौत के घाट उतार देने का इल्जाम था. बताते हैं कि गद्दाफी अपने महल के तहखानों में औरतों को बंदी बनाकर रखता था. उनके साथ बलात्कार करता था, उन्हें मारता-पीटता था. नाबालिग को यौन दासी बनाकर रखने का आरोप भी उस पर लग चुका है.
इन सभी तानाशाहों के जुल्मों ने पूरी दुनिया में इनकी पहचान करा दी. लेकिन इनका नाम हमेशा दुनिया के क्रूर उदाहरणों में शामिल किया गया. इन तानाशाहों के अंत को भी दुनिया ने देखा.