संयुक्त अरब अमीरात के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यहां की कुल आबादी 90 लाख है, जिसके कुल में से दो तिहाई प्रवासियों में से 26 लाख भारतीय हैं जो कि कुल आबादी का 30 फीसदी हैं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार यूएई में हिन्दी भाषा अदालतों में इस्तेमाल होने वाली तीसरी आधिकारिक भाषा बन गई है. अबूधाबी न्यायिक विभाग के अवर सचिव योसेफ़ सईद अल अब्री ने ख़लीज टाइम्स
से कहा कि हिन्दी को अदालती भाषा के तौर पर इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि
लोगों को न्याय प्रक्रिया में किसी भी तरह की जटिलता का सामना नहीं करना
पड़े.
फोटो: मोदी के शपथ ग्रहण के मौके पर