scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन

चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 1/9
INX  मीडिया मामले में बुरी तरह फंसे नजर आ रहे पी. चिदंबरम देश के नामी वकीलों में से एक हैं. चिदंबरम ही नहीं, कांग्रेस के कई नेताओं का सत्ता और वकालत से गहरा रिश्ता रहा है. कांग्रेस नेता और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी वकील थे. वहीं वर्तमान में कांग्रेस के बड़े नेताओं में से करीब सात ऐसे लोग हैं जो राजनेता के साथ-साथ नामी वकील भी हैं.
चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 2/9
 देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू भी उस जमाने के नामी बैरिस्टर थे. मोतीलाल नेहरू एक धनी बैरिस्टर और कश्मीरी पंडित समुदाय से थे. आजादी की लड़ाई में वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष चुने गए. आइए आपको बताते हैं कांग्रेस के उन नेताओं के बारे में जो वकील भी हैं.
चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 3/9
कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल का जन्म 8 अगस्त 1948 को जालंधर, पंजाब में हुआ था. उनके पिता हीरालाल सिब्बल भी एक नामी वकील थे. कपिल सिब्बल ने 1964 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में एमए के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस लॉ कॉलेज से LLB की. फिर 1977 में हॉवर्ड लॉ स्कूल से LLM परीक्षा पास की. साल 1973 में उन्होंने नीना सिब्बल से शादी की, जिनसे उनके दो बेटे अमित व अखिल हैं. दोनों ही नामी वकील हैं. साल 2005 में कपिल सिब्बल ने एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रोमिला से दोबारा शादी की थी. कपिल सिब्बल कांग्रेस का बड़ा चेहरा होने के साथ-साथ देश के नामी और महंगे वकीलों में शुमार हैं.

Image Credit: Chandradeep kumar
Advertisement
चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 4/9
अभिषेक मनु सिंघवी

कहा जाता है कि देश के टॉप वकीलों की कतार में अभिषेक मनु सिंघवी का नाम है. वो सुप्रीम कोर्ट के सबसे कम उम्र के नामित सीनियर एडवोकेट थे. मूलत: राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले अभिषेक मनु सिंघवी के पिता लक्ष्मीमल सिंघवी भी जाने-माने वकील रहे हैं. वो ब्रिटेन में भारत के पूर्व उच्चायुक्त भी थे. अभिषेक मनु ने सेंट कोलंबिया स्कूल, सेंट स्टीफन्स कॉलेज, कैंब्रिज हॉवर्ड और ब्रिटेन से  पढ़ाई की है. साल 2012 में एक वीडियो कांड में नाम आने के बाद उनका राजनीतिक करियर हाशिये पर आ गया था.

फोटो: अ‍भिषेक मनु सिंघवी (बाएं से तीसरे)
चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 5/9
अश्विनी कुमार

34 साल की उम्र में सुप्रीम कोर्ट ने अश्विनी कुमार को सीनियर काउंसल नियुक्त किया था. कांग्रेस पार्टी की सरकार में वो कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. दिल्ली में साल 1952 में पैदा हुए अश्विनी कुमार ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक करने के बाद फैकल्टी ऑफ लॉ दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया. इसके बाद उन्होंने JNU से एमए इन फिलॉस्फी किया. साल 2004 में उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी.

चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 6/9
सलमान खुर्शीद

देश के नामी वकीलों में शुमार और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद यूपीए सरकार में कई मंत्रालय संभाल चुके हैं. इनके पिता खुर्शीद आलम खान पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के दामाद थे. अलीगढ़ के रहने वाले खुर्शीद ने इंदिरा गांधी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वो प्रख्यात लेखक और कानून शिक्षक भी रहे हैं.

Image Credit: IANS
चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 7/9
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मामले में कांग्रेस के दिग्गज वकील अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद एकजुट होकर सामने आए हैं. ये सभी वकील उन्हें गिरफ्तारी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पी चिदंबरम को बचाने के लिए कांग्रेस में मौजूद वकीलों की टीम जुट गई है.
चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 8/9
मनीष तिवारी

पूर्व सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री मनीष तिवारी पेशे से वकील हैं. उनकी पहचान गरीबों का मुफ्त केस लड़ने को लेकर है. मनीष तिवारी का जन्‍म 8 दिसंबर 1965 को चंडीगढ़ में हुआ. पिता डॉ. वीएन तिवारी की मृत्‍यु 1984 में हुए चंडीगढ़ सिख दंगों में सुबह टहलने के दौरान हुई थी. मनीष तिवारी ने पंजाब विश्वविद्यालय-चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र से बीए (ऑनर्स) किया तथा एलएलबी दिल्ली विश्वविद्यालय से किया.
मनीष तिवारी के दादा सरदार तीरथ सिंह एक वकील और पंजाब कांग्रेस में मंत्री भी थे. वो भारतीय युवक कांग्रेस से पहली बार 1981 में जुड़े. 2012 में हुए अन्ना आंदोलन के दौरान उन्होंने अन्ना हजारे पर ही आरोप लगा दिया था, जिसके लिए बाद में माफी मांगी थी.
चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के ये नेता भी काले कोट और खादी के कॉम्बिनेशन
  • 9/9
केटीएस तुलसी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केटीएस तुलसी भी इसी कतार में हैं. 7 नवंबर 1947 को होशियारपुर पंजाब भारत में जन्मे तुलसी ने पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में कला स्नातक की उपाधि ली फिर 1971 में एलएलबी करके वकालत शुरू कर दी. तुलसी की पहचान कई नामी केस लड़ने से हुई, उन्होंने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का केस भी लड़ा. इनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने वाड्रा-डीएलएफ भूमि मामले में गांधी परिवार के व्यक्ति के रूप में अपनी संपत्ति का उपयोग कर धन और कृषि भूमि का अधिग्रहण किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement