मनीष तिवारी
पूर्व सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री मनीष तिवारी पेशे से वकील हैं. उनकी पहचान गरीबों का मुफ्त केस लड़ने को लेकर है. मनीष तिवारी का जन्म 8 दिसंबर 1965 को चंडीगढ़ में हुआ. पिता डॉ. वीएन तिवारी की मृत्यु 1984 में हुए चंडीगढ़ सिख दंगों में सुबह टहलने के दौरान हुई थी. मनीष तिवारी ने पंजाब विश्वविद्यालय-चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र से बीए (ऑनर्स) किया तथा एलएलबी दिल्ली विश्वविद्यालय से किया.
मनीष तिवारी के दादा सरदार तीरथ सिंह एक वकील और पंजाब कांग्रेस में मंत्री भी थे. वो भारतीय युवक कांग्रेस से पहली बार 1981 में जुड़े. 2012 में हुए अन्ना आंदोलन के दौरान उन्होंने अन्ना हजारे पर ही आरोप लगा दिया था, जिसके लिए बाद में माफी मांगी थी.