फायदेमंद है नया डिसऐबिलिटी एक्ट
निखिल ने कहा कि सरकार जो नया डिसऐबिलिटी एक्ट लाई है, वो दिव्यांगों के लिए काफी मददगार है. वो कहते हैं कि मेरा मानना है कि जो भी हमें संसाधन मिले हैं, उसी को यूटिलाइज करना चाहिए. जो हमारे पास नहीं है उसके बारे में रोने से फायदा नहीं होगा. जो हमारे पास है उसे बिल्डअप करना चाहिए.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission