scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी

एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 1/10
उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने लगातार सातवीं बार 'बर्कले हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2018' में सबसे अमीर भारतीय के रूप में शीर्ष पर जगह बनाई है. इस लिस्ट के अनुसार अंबानी की हर दिन की कमाई में करोड़ों का इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं अंबानी एक दिन में कितने रुपये कमाते हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है...
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 2/10
इस सूची में दूसरे स्थान पर एस. पी. हिन्दुजा एंड फैमिली है, जिनकी अनुमानित संपत्ति 1,59,000 करोड़ रुपये है.
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 3/10
तीसरे स्थान पर आर्सलर मित्तल की एल. एन. मित्तल एंड फैमिली है, जिनकी अनुमानित संपत्ति 1,14,500 करोड़ रुपये है.
Advertisement
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 4/10
इनके बाद विप्रो के अजीम प्रेमजी का नाम है, जिनकी संपत्ति 96,100 करोड़ रुपये है.
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 5/10
सन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के दिलीप संघवी की संपत्ति 89,700 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक की संपत्ति 78,600 करोड़ रुपये है. (दिलीप संघवी)
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 6/10
वहीं सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला की संपत्ति 73,000 करोड़ रुपये, अडानी समूह के गौतम अडानी एंड फैमिली की संपत्ति 71,200 करोड़ रुपये और शापूर जी पालोनजी मिस्त्री के साइरस पी. मिस्त्री की संपत्ति 69,400 करोड़ रुपये है.
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 7/10
हुरुन रिपोर्ट भारत के प्रबंध निदेशक रहमान जुनैद ने कहा कि इस सालाना सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले अमीरों को शामिल किया जाता है. देश में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति रखनेवालों की संख्या साल 2017 में 617 थी, जो साल 2018 में बढ़कर 831 हो चुकी है.
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 8/10
इन 831 लोगों की संपत्तियों को मिलाया जाए तो यह 719 अरब डॉलर होती है, जो देश की कुल संपत्ति का एक-चौथाई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अप्रैल 2018 के अनुमान के मुताबिक, भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 2,848 अरब डॉलर है.
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 9/10
रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले एक साल में 300 करोड़ रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी हुई. एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 45 फीसदी तक बढ़ चुका है.
Advertisement
एक दिन में 300 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय कारोबारी
  • 10/10
वहीं उनकी उनकी कुल अनुमानित संपत्ति 3,71,000 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement