निशांत जैन ने सिविल सेवा परीक्षा 2014 में दी थी.
जिसमें उन्होंने 13वीं रैंक हासिल की थी. वह यूपीएससी
परीक्षा में हिंदी के टॉपर थे. बता दें, वर्तमान में
निशांत राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं और
माउंट आबू में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. बता दें,
उनका उन्होंने हिंदी लिटचेर में ही एम और एमफिल
किया. वहीं बता दें, यूपीएससी परीक्षा में उनका विषय
भी हिंदी था.