पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं2015 में भी केंट्रबरी में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब मार्शल नाम का एक व्यक्ति मैच के दौरान अपने कपड़े उतार मैदान पर आकर नाचने लगा था. इस सिरफिरे फैन ने मैदान पर ही अपना टेंट भी लगा लिया. उसने अपने सारे फोटो ट्विटर पर शेयर किए थे.
क्रिकेट में पहली बार 45 साल पहले (4 अगस्त 1975) स्ट्रीकर को देख लोग दंग रह गए थे, वो भी क्रिकेट के मक्का- लॉर्ड्स में. तब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी था. इस दौरान पहले स्ट्रीकर के तौर पर माइकल एंजेलो, जो मर्चेंट नेवी में कुक था, का नाम इतिहास में दर्ज हो गया.